boltBREAKING NEWS

हालात चिंताजनक, आने वाले 100 दिन सबसे ज्यादा खतरनाक-स्वास्थ्य मंत्री

हालात चिंताजनक, आने वाले 100 दिन सबसे ज्यादा खतरनाक-स्वास्थ्य मंत्री

 रायपुर. आने वाले 100 दिनों में कोरोना (COVID-19) संक्रमण की स्थिति और खराब हो सकती है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) का कहना है कि विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले 100 दिनों में संक्रमण और बढ़ने वाला है. इसलिए छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में इसे कैसे कंट्रोल किया जाए इसी तैयारी में जुटा है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी हालात चिंताजनक है और सावधानी ही विकल्प है.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में बंद कोविड अस्पताल फिर खोले जाएंगे. साथ ही जांच के लिए चार नए लैब खोलने की अनुमति भी दी गई है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं.